0


विरार। विरार पश्चिम के विवा कॉलेज परिसर में डॉक्टर महाबली सिंह ने कोरोना रोग से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए निश्वार्थ अस्पताल का वास्तु पूजन किया।
 इस अवसर पर उन्हें शुभकामना देने के लिए वसई विरार शहर मनपा आयुक्त डी. गंगाधरण, लोकनेता और विधायक हितेंद्र ठाकुर, युवा विधायक क्षितीज दादा ठाकूर तथा अन्य लोग उपस्थित थे।


गौरतलब हो कि डॉक्टर महाबली सिंह और ज्योति सिंह नालासोपारा पूर्व में लाइफकेयर चैरिटेबल अस्पताल और नालासोपारा पश्चिम में कोविड 19 के मरीजो के लिए स्टार हॉस्पिटल का संचालन करते हैं। जहां काफी कम दाम पर कोविड के मरीजो का उपचार किया जाता है और 300 से ज्यादा कोविड मरीज अब तक ठीक होकर जा चुके हैं। जिसमें मनपा अधिकारी और पूर्व सांसद तक शामिल हैं। अब विरार में उनका नया अस्पताल खुलने से विरार के कोरोना के मरीजों का उपचार काफी सस्ते दाम पर संभव हो पायेगा। यह अस्पताल 7 अगस्त से कार्य करना शुरु कर देगा।



Post a Comment

 
Top