हिन्दू धर्मानुसार पवित्र सावन के महीने में अग्निशिखा काव्य मंच ने ऑनलाइन सुदंरकांड पाठ का आयोजन किया। इस आयोजन में मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय के साथ अन्य सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजा औऱ सरस्वती वंदना से की गई, उसके पश्चात सिया राम जी, बजरंग बली हनुमान जी की तस्वीर का पूजन वंदन कर पाठ आरंभ हुआ।
अलका पाण्डेय ने बताया कि इस शुभ अवसर पर हर महिला को पाँच पाँच दोहे वाचन को दिए गये जिसे सबने बहुत ही सुदंर व सुरीले ढंग से पाठ किया।
हनुमान चालीसा का पाठ चंदेल साहिब ने किया।
कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक सम्पन्न करने का श्रेय अर्चना पाण्डेय को जाता है।
सुदंर कांड का पाठ अलका पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय, नीरजा ठाकुर, पदमा तिवारी, हेमलता मिश्रा, साधना तोमर, अन्नपूर्णा बाचपेई, रानी अग्रवाल, अनीता झा, लीला दीवान, शोभा किरण, प्रेरणा सेन्द्रे, अंजली तिवारी, चंद्रिका व्यास, चंदेल साहेब आदि ने किया। आरती पदमा तिवारी ने की औऱ सबने भजन गाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कोरोना महामारी व लॉकडाउन से सबको राहत मिले, विश्व का कल्याण हो, सभी मिल जुलकर हँसी खुशी जीवन यापन कर सकें इसी प्रार्थना को दिल में संजो कर सुदंरकांड का पाठ रखा गया था।
Post a Comment