मुंबई : प्रमुख ट्रेडिंग सूचकांक में ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के कारण आज शेयर मार्किट में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 1.08% या 122.05 अंक नीचे गिरकर 11,200 के नीचे 11,178.40 पर बंद हुआ। जबकि एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 1.13 फीसदी या 433.15 अंक फिसलते हुए 37,877.34 पर बंद हुआ।
एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार अमर देव सिंह ने बताया के आज करीब 1600 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि 1085 शेयर में तेजी रही। वहीं 133 शेयर ऐसे थे, जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। आइशर मोटर्स (7.15%), टाटा मोटर्स (4.80%), एम एंड एम (3.27%), बजाज फाइनेंस (2.59%) और एक्सिस बैंक (2.63%) निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील (2.57%), कोल इंडिया (2.33%), सन फार्मा (1.97%), सिपला (1.76%) और एनटीपीसी (1.55%) निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रहे। मेटल और फॉर्मा को छोड़कर सभी अन्य सेक्टर लाल निशान पर रहे। बीएसई मिडकैप में 1.02 फीसदी और बीएसई स्मॉल कैप में 0.61 फीसदी गिरावट देखने को मिली।
एनटीपीसी लिमिटेड: मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 35 फीसदी बढ़ गया, जबकि इस दौरान कमाई में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद कंपनी के स्टॉक 4.50 फीसदी बढ़कर 516.05 रुपए पर बंद हुए।
सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड: जून तिमाही में बेहतर परफॉर्मेंस के बाद बैंक के स्टॉक 3.81 फीसदी बढ़कर 121.25 रुपए पर बंद हुए। वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 16.9% कम हुआ जबकि शुद्ध ब्याज कमाई 4.8 फीसदी बढ़ी।
बीपीसीएल लिमिटेड: वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में बीपीएसीएल की कमाई 43.8 फीसदी बढ़ी, जबकि शुद्ध मुनाफा 2076 करोड़ रुपए रहा। इसके बावजूद कंपनी के स्टॉक 1.98% गिरकर 412.80 रुपए के भाव पर बंद हुआ।
हीरो मोटो कॉर्प: कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में खराब परफॉर्मेंस दी है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 95.1 फीसदी तक कम हो गया और कमाई 633% तक कम हो गई। कंपनी के स्टॉक 0.49 फीसदी गिरकर 2,796 रुपए पर बंद हुए।
भारतीय रुपया: अस्थिर इक्विटी मार्केट के बावजूद भारतीय मुद्रा रुपए कुछ पैसे गिरकर यूएस डॉलर के मुकाबले 74.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार: एशियाई बाजारों में मिला-जुला असर देखने को मिला है, जबकि यूरोपियन बाजारों में आज के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। नैसडैक और निक्की 225 क्रमश: 0.27% और 0.17% ऊपर रहे। वहीं हैंग सैंग 0.19% गिरा। वहीं दूसरी तरफ एफटीएसई 100 में 1.80 फीसदी और एफटीएसई एमआईबी में 1.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
Post a Comment