नालासोपारा। कोरोना काल में मानव जाति पर गहरा संकट मंडरा रहा है। सबका काम धंधा बन्द हो गया है जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में यदि किसी परिवार में कोई बीमार हो तो उस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। मुम्बई से जुड़े नालासोपारा घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां गरीब तबके के लोग ज्यादा निवास करते हैं। इनमें से एक हैं नफीस अहमद जो कि बॉलीवुड में निर्देशन व फ़िल्म लेखक का कार्य करते हुए अपनी रोजी रोटी चला रहे थे। सामान्य रूप से लोगों को यही पता होता है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों को अथाह धन लाभ मिलता है। लेकिन अंदर की सच्चाई बिल्कुल भिन्न होती है। खैर, यहां नफीस अहमद के बारे में यह जानकारी मिली है कि इस समय वह कैंसर जैसे घातक रोग से पीड़ित है और आर्थिक समस्या के कारण अपना इलाज कराने में बिल्कुल असमर्थ है। वह लोगों से मदद की आस लगाए बैठा है जिससे उसका इलाज संभव हो सके और एक बार फिर जीवन को आनंदपूर्वक व्यतीत कर सके। नफीस ने बताया कि इसी साल फरवरी में मुझे कैंसर के लक्षण का पता चला। जब तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो फिर टाटा हॉस्पिटल में जांच करवाया। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए टाटा में भर्ती करने से मना कर दिया गया। उसके बाद लॉकडाउन हो गया। फिर मैं किसी प्रकार अपने पड़ोसी दोस्तों की सहायता से नायर हॉस्पिटल गया जहां डॉक्टर ने कीमो कराने बोला और मैंने जून और जुलाई के महीने में तीन बार कीमो भी कराया। इस समय मेरी मजबूरी यही है कि मैं आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हो चुका हूँ। लोकल ट्रेन सेवा बन्द होने के कारण टैक्सी वाले नालासोपारा से मुम्बई जाने आने का किराया दो हजार रुपये मांगते हैं। मैं पच्चीस वर्षों से बॉलीवुड में संघर्ष ही कर रहा हूँ जिसके कारण जीवन भर हमेशा आर्थिक संकट से जूझता रहा हूँ। अब ऐसे में इलाज के लिए लोगों से मदद मांगने के अलावा और कोई रास्ता नही है मेरे पास। साथ ही कुछ एनजीओ और फ़िल्म संस्थाओं से सहायता की उम्मीद लगाए बैठा हूँ।
नफीस अहमद को जो भी सज्जन सहयोग करना चाहते हैं वे इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
Phone No. - 9322128357.
Bank Detail -
Name - Mohamad Nafis Ahmed.
Bank:-KOTAK MAHINDRA BANK
A/c No.7213196551
IFSC No.KKBK 0000680
Branch - Lokhandwala, Andheri (west) Mumbai, Maharashtra.
And
GOOGLE PEY NO. - 9322128357
PAYTM NO. - 9322128357
संतोष साहू
Post a Comment