0

  ~ एमजी मोटर इंडिया ने कस्टमर्स के माता-पिता की 1500 कारों का किया सेनेटाइजेशन ~

मुंबई : एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में राष्ट्रव्यापी ‘एमजी सेवा- पैरेंट्स फर्स्ट’ पहल शुरू की है। कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में ऑटोमेकर अपने ग्राहकों के माता-पिता के स्वामित्व वाली कारों को सेनेटाइज कर रहा है। एमजी ने अब तक देशभर में 1500 से अधिक कारों को सेनेटाइज किया है।
माता-पिता के कार का ब्रांड कोई भी हो, यह सेनेटाइजेशन फ्री है। यह पहल वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित और सेनेटाइज ड्राइविंग अनुभव के लिए एमजी के राष्ट्रव्यापी डीलरशिप नेटवर्क की ओर से की जा रही है। कार के केबिन सुरक्षित और कंटेमिनेशन से मुक्त बनाने के लिए सेनेटाइजेशन प्रक्रिया में इको-फ्रेंडली ‘ड्राई वॉश’ के साथ-साथ सीटों जैसे टच-पॉइंट एरिया भी शामिल हैं।
‘एमजी सेवा- पैरेंट्स फर्स्ट’ पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना है और उनके लिए एक यादगार अनुभव बनाना है। सेनेटाइजेशन प्रोग्राम पूरे जुलाई में चलाया गया और यह 31 अगस्त, 2020 तक जारी रहेगा।

Post a Comment

 
Top