राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के संचालन एवं प्रबन्धन समिति का गठन किया।
संचालन समिति के संयोजक वासुदेवाचार्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश जनसंघ अध्यक्ष होंगे।
देश कुमार कौशिक सह संयोजक दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी (दक्षिणी दिल्ली) होंगे। आशीष शुक्ला अध्यक्ष श्रमिक मंच जनसंघ, आशीष भट्ट पूर्व प्रत्याशी आनन्द लोक सभा एवं प्रदेश महासचिव गुजरात, अमर कुमार रायजादा पूर्व प्रत्याशी लखनऊ, अमरेश पाण्डे एवं हरीश यागनिक होंगे। प्रबन्धन समिति में मुख्य रूप से जगदीश शास्त्री संयोजक, प्रमोद सोती घोषणा पत्र एवं समिति प्रभारी, पं अनुपम भारद्वाज, अंजनी तिवारी प्रदेश कार्यालय प्रभारी, मयूर जानी संपर्क प्रभारी होंगे।
यह कमेटि बिहार जनसंघ के प्रादेशिक नेताओं से चर्चा करके शीघ्र ही जमीनी स्तर पर अभियान शुरु करेगी और प्रत्याशीयो का चयन करके उनका नाम संसदीय बोर्ड को भेजेगी।
चुनाव संचालन के लिए पटना में जनसंघ के नये कार्यालय का भी शीघ्र ही शुभारम्भ किया जायेगा।
Post a Comment