0




अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, जी5, सोनी लिव और एमएक्स प्लेयर जैसे मनोरंजन के डिजिटल प्लेटफॉर्मों की दुनिया में जल्द ही एक और चैनल शामिल होने जा रहा है। इसका नाम है, स्काई फाई ओटीटी। बीते छह महीने के कोरोना पीरियड में देश में चालीस लाख सब्सक्राइबर बढ़ने की खबर ने कई उद्यमियों के कान खड़े कर दिए हैं। इसके बाद अनेक ओटीटी प्लेटफॉर्म लाने की योजनाएं बन रही हैं।

स्काई फाई ओटीटी के एमडी आशुतोष बाजपेयी ने बीते हफ्ते दिल्ली में लोगो रिलीज करते हुए यह प्लेटफॉर्म लाने की घोषणा की है। आशुतोष बाजपेयी ने बताया कि स्काई फाई की तैयारी तेजी से आगे बढ़ रही है और हम कोशिश कर रहे हैं कि 2021 में वेलेंटाईन डे यानी 14 फरवरी को प्लेटफॉर्म को लांच करें। इसके लिए मुंबई में मनोरंजन जगत से जुड़े अनुभवी लोगों की टीम काम कर रही है। जो ओरीजनल सीरीज और ओरीजनल फिल्मों के साथ दुनिया की तमाम भाषाओं के अर्थपूर्ण सिनेमा को हिंदी भाषी दर्शकों तक लाने कि दिशा में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि इस ओटीटी पर दर्शकों को भारतीय संस्कृति और समाज की सच्ची तस्वीर दिखाने वाले कार्यक्रम मिलेंगे। साथ ही अन्य चैनलों से अलग सार्थक सिनेमा को बढ़ावा देने की कोशिश भी रहेगी। आशुतोष बाजपेयी ने कहा कि स्काई फाई के विस्तृत रूप की जानकारी हम जल्द ही देंगे। इस प्लेटफॉर्म पर हम एंटरटेनमेंट के साथ इन्फोटेनमेंट को भी एक नए रूप में ला रहे हैं। इसके अतिरिक्त स्काई फाई नए टैलेंट को सही प्लेटफार्म देने के प्रोग्राम भी डिजाइन कर रहा है।

Post a Comment

 
Top