0


 फिल्म पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली का हस्र न भूले अश्लील फ़िल्म निर्माता

मुंबई: समाज में जिस प्रकार अश्लीलता फैल रही है। हमारी युवा पीढ़ी अश्लीलता के दलदल में पूरी तरह डूबती जा रही है। करणी सेना के मुंबई प्रवक्ता इंद्रदेव पांडेय ने करणी सेना की तरफ से ये इशारा किया है कि अब मुंबई में अश्लील वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देंगे। वेब सीरीज निर्माताओं को करणी सेना ने खुली चुनौती दी है कि अश्लील वेब सीरीज निर्माता अगर अश्लील वेब सीरीज निर्माण बंद नहीं किए तो करणी सेना अपने स्टाईल में ज़बाब देगी। अगर फिल्म निर्माता फिल्म पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली का हस्र भूल गए हैं तो याद कर लें अश्लील वेब सीरीज निर्माताओं के साथ भी करणी सेना वही करेंगी।

Post a Comment

 
Top