- डीएम दिनेश कुमार सिंह बने मौनी बाबा
जौनपुर। भले ही योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बड़े दावे कर रही है किंतु जिला स्तर के कुछ अधिकारी मौनी बाबा बन कानून की धज्जियां उड़ाने में जी जान से जुटे है। ऐसा ही एक मामला जिला जौनपुर के तहसील बदलापुर में प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला तहसील बदलापुर के औंका गांव का है। जहाँ पिछले 58 वर्षो से चकरोड होने के बाद भी भूमाफिया द्वारा उसे बढवाकर संसोधन कर दिया गया है। भूमाफिया बेचूलाल शर्मा द्वारा पहले तो अवैध तारीखे से बाथरूम, नाला फिर पेड़ लगा कब्जा किया गया। फिर नक्से की बाला करवाई कर बढ़वाया गया। जिसमे उनका पहले 21 डिसमिल था फिर उसे बढ़कर 33 डिसमिल किया गया।बड़ी हैरानी की बात यह है कि भूमाफिया बेचूलाल शर्मा की बढ़े नक्से 33 डिसमिल को कनिगो पुत्तीलाल यादव ने कानून को ताख पर रख कर उसे लगभग 45 डिसमिल किया। जिसके चलते करीब 10 लाठा चकरोड स्वतंत्र कुमार पुत्र कडेदिन शर्मा के खेत को प्रभावित कर रही है। उसी प्रकार 10लाठा गलत माप होने से देशराज व अन्य कई ग्रामवाशी को चकरोड प्रभावित कर रही है। जिसकी शिकायत देशराज शर्मा सहित सभी ग्रामवाशी ने जिलाधिकारी दिनेश सिंह व उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार से किया। किन्तु इस मामले में डीएम दिनेश सिंह मौनी बाबा की तरह मौत का इंतज़ार कर रहे है। तो वहीं एसडीएम अंजनी कुमार सिंह भी बेचूलाल शर्मा से मोटी रकम ले उसे दुबारा माप करने की जगह पुलिस बल लगवा कार्य करने की तैयारी में लगे है।
इस मामले में गाँव के एक बुजुर्ग ने नाम न छापने के शर्त पे कहा कि एसडीएम अंजनी कुमार सिंह को भगवान माफ नही करेगा उसका परिवार में कभी कोई सुखी नही रहेगा गरीबो के साथ अन्याय किया जा रहा है। भगवान उन्हें कभी माफ नही करेगा।
रिपोर्ट - जितेंद्र शर्मा
Post a Comment