0

कनक यादव जो जानी-मानी अभिनेत्री हैं। टीवी धारावाहिक, हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है।

 कनक यादव फिलहाल में डीडी किसान चैनल का 'किसके रोके रुका है सवेरा' धारावाहिक जो रात 9:00 बजे सोमवार से शुक्रवार आता है, उसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं। उनके किरदार का नाम है आशा, जो नई नवेली दुल्हन है। एक लड़की जब शादी करके ससुराल में आती है तो किस तरह वह वहां पर अपने आप को उस परिवेश में ढालती है और वह किस तरह अपने ससुराल की मान मर्यादा संस्कारों की रक्षा करते हुए अपने सपनों व ख्वाबों को पूरा करेगी । बहुत सारी बेड़ियों व बंदिशों में रहते हुए भी अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए कुछ बन पाती है और अपने मुकाम को हासिल कर पाती है।
 आमतौर पर पूरे हिंदुस्तान में देखा गया है कि आशा का किरदार हर घर की औरत की कहानी है और जब से यह धारावाहिक शुरू हुआ है तब से गांव देहात से लेकर शहरों की औरतों का रुझान आशा के किरदार पर बढ़ता जा रहा है वह आशा को अपने जैसी ही एक महिला मानकर अपनी कहानी आशा में देख रही हैं। तो सीरियल यह दिखाता है कि कनक यादव ने आशा का किरदार बखूबी निभा रही हैं और सभी लोगों की रूचि उनके निभाए हुए किरदार पर बढ़ रही है।


फोटो - कोरील राजेश कुमार

Post a Comment

 
Top