0


फेसबुक खोलिए या इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया पर हर कोई यही पूछ रहा है- ‘रसोड़े में कौन था?’ बरसों पहले ‘स्टार प्लस’ पर आने वाले सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ का ये डायलॉग रातों-रात वायरल हो गया था, लोग अभी भी इस पर मिम्स बना रहे हैं। 

हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन से लेकर दिशा पाटनी तक कई एक्टर्स इस डायलॉग को अपने अपने मजाकिया अंदाज में सोशल मीडिया पर पोस्ट किये थे जिससे लोगों का भी खूब मनोरंजन हुआ था। अभिनेता सोहम शाह ने अपने अनोखे अंदाज अपना फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा "रसोड़े में कोई भी हो मेरे लिये एक कप चाय लाना। सोहम के इस पोस्ट पर खूब मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।

सोहम शाह अपने काम के बारे में बहुत चयनात्मक हैं, २००९ में बाबर के साथ अपनी शुरुआत करने के बाद, उन्होंने शिप ऑफ थिसस, गुलाब गैंग, तलवार, तुंबाड़ और वेब-सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में अभिनय किया है और कुछ कंटेंट से भरपूर फिल्म का निर्माण भी किया है। वर्क फ्रंट पर, सोहम शाह 'बिग बुल एक' में नजर आए साथ ही वे तुंबाड़ के सह-निर्देशक भी रहे। आगे लेखक आदेश प्रसाद के कॉमेडी ड्रामा "बातूनी" में नजर आएंगे।

Post a Comment

 
Top