वनवासी समाज के लिए कार्य कर रही संस्थाओं एकल अभियान और श्री हरि सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय हनुमत कथा का आयोजन किया गया है। एकल श्रीहरि मुंबई के बैनर तले हनुमान चालीसा पर आधारित हनुमत त्रिवेणी नामक इस प्रवचन श्रंखला को फेसबुक और यू ट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जायेगा। 2, 3 व 4 अक्टूबर को सायं 5-30 बजे से 7 बजे तक पं. विजयशंकर मेहता हनुमान चालीसा के माध्यम से परिवार, व्यवसाय और निजी जीवन में सिद्धि प्राप्ति के उपायों पर प्रकाश डालेंगे।
समिति के मुंबई अध्यक्ष विजय जी. केडिया के अनुसार पुरुषोत्तम मास के निमित्त हो रहे इस वर्चुअल प्रवचन कार्यक्रम में देश भर में संस्था से जुड़े लाखों लोग शामिल होंगे।
Post a Comment