0




द्वापर प्रमोटर्स के निदेशक, फ़िल्म और टीवी जगत के पीआरओ हिमांशु झुनझुनवाला और उनके बड़े भाई निर्देशक मनस्वी झुनझुनवाला शोक में हैं। उनकी मां प्रेमलता झुनझुनवाला का 70 साल की उम्र में मुंबई में उनके आवास पर कैंसर से निधन हो गया है। वह अपने पति राधेश्याम झुनझुनवाला और दो बच्चों के परिवार को छोड़कर परलोक चली गई हैं। प्रेमलता का पिछले दो साल से कैंसर का इलाज चल रहा था। प्रेमलता का अंतिम संस्कार मलाड पश्चिम के मार्वे रोड स्थित हिंदू समशान भूमि में किया गया। अपनी माता की मृत्यु से हिमांशु को गहरा शोक हुआ है।

Post a Comment

 
Top