0

फोटो परिचय - कस्बा झींझक कानपुर देहात में कैंडल मार्च निकालते राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

कानपुर। हाथरस की निर्भया को न्याय दिलाने को लेकर गुरुवार की देर शाम कस्बा झींझक सहित अन्य कस्बों में राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनोज पोरवाल के निर्देशन में कैंडल मार्च निकाला गया। जनपद कानपुर देहात के कस्बा झींझक में जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा ने स्वयं कमान संभाली और उनकी अगुवाई में हाथरस की निर्भया को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।कार्यकर्ता अपने गले में तख्ती व हांथो में कैंडल लेकर चल रहे थे, वे हाथरस की पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने व आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। 

कैंडल मार्च में राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के बालकृष्ण मिश्रा, विष्णु चंद्र शुक्ला, बलवंत राठौर, लल्ल ग्रन यादव, मुकुल यादव, कन्हैया, कपिल पांडेय, राजू गौतम, कुंवर लाल, दशरथ, हरमोहन मास्टर, राम सनेही अमित मिश्रा, उत्तम मिश्रा, अनुराग, पप्पू बाल्मीक, राजू बाथम, शिवशंकर बाथम, अशोक बाथम, भानू राठौर बंशलाल राठौर,दया शंकर शर्मा, मनोज सविता, राम जी, बबलू, संदीप, राजा बाबू गौतम, मनीषा बाल्मीकि आदि ने भाग लिया।

Post a Comment

 
Top