मुंबई (कमलजीत रावल)। युवा निर्माता एवं निर्देशक जितेंद्र सिंह तोमर का नवरात्रि इस बार वेब सीरीज़ "कहानीबाज" के सेट पर बीता। कई संगीतमय वीडीयो का निर्माण एवं निर्देशन कर अपनी पहचान बना चुके ज़ितेन्द्र सिंह तोमर इस बार जयपुर में वेब सीरीज "कहानीबाज़" की 20 दिवसिय शूटिंग पूरा किया। इससे पहले उन्होनें गढवाली भाषा की सुपरहीट फिल्म "बौधिगी गंगा" का निर्देशन भी किया है जो रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली पहली स्थानीय फिल्म बनी। जितेंद्र ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा, पोरस एवं कई नेशनल टीवी चैनलों के धारावाहिकों में बतौर सह-निर्देशक का कार्य संभाला। उनका सारा बचपन फिल्म क्षेत्र में बीता और कम उम्र में उन्हें एक सफल निर्देशक का नाम हासिल हुआ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment