0


 मुंबई अंधेरी वेस्ट में अथ एंटरटेनमेंट के कार्यालय में दशहरे के पावन पर्व पर प्रसिद्ध गुजराती गायक भौमिक पटेल का गरबा गीतों का एक नया एल्बम "झूमते झूमते" प्रसिद्ध अभिनेता सुरेंद्र पाल, सुनील पाल, पंकज बेरी, राजू टांक और अभिनेत्री पीहू चौहान के हाथो रिलीज हुआ. इस अवसर पर अजय गोसालिया भी उपस्थित थे. 

भौमिक पटेल के साथ  "झूमते झूमते" में लिपिका नाग ने भी स्वर दिया है. संगीत मीत सोनी और  कंपोजीशन और गीत अर्जुन अर्ज़ के हैं. इस वीडियो को निर्देशन गौरव आनंद ने किया है. 

इस मौके पर प्रसिद्ध अभिनेता और महाभारत के द्रोणाचार्य सुरेंद्र पाल ने कहा कि भौमिक की आवाज में एक नयापन है. और सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी आवाज किसी भी सिंगर से मिलती नहीं है. वहीं कॉमेडियन सुनील पाल ने भौमिक को भविष्य का गरबा किंग बताया. अभिनेता पंकज बेरी ने भी भौमिक के सारे गीत सुने और उन्हें शुभकामनाएं दी.

 गरबा गीतों से सजा यह नया एल्बम "झूमते झूमते" में एक नयापन है जो श्रोताओं को जरूर पसंद आएगा. इस अवसर पर एक्टर सिंगर राजू टांक ने सभी आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया.

Post a Comment

 
Top