जौनपुर के औंका गांव में बाल कलाकारों ने किया रामलीला का मंचन
जौनपुर: तहसील बदलापुर के औंका गांव में चल रही श्री बाल हनुमंत धार्मिक रामलीला कमेटी में श्रीराम विवाह तथा ताड़का वध की लीलाएं दिखाई गई। श्रीराम की किलकारी गूंजते ही दर्शक भाव विभोर हो उठे। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार रामलीला कमेटी ने बड़ी ही सजगता व सोशल डिस्टेंस का ध्यान देकर शुरुआत की है। सभी भक्तों ने यहां जश्न मनाया। वहीं विवाह की चिट्ठी राजा जनक की ओर से अयोध्या में राजा दशरथ के पास भेजी गई। भगवान श्री राम द्वारा ताड़का का वध करने पर रामलीला पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लीलाओं को देख दर्शक रोमांचित हो उठे।
रामलीला में शूरवीर का पात्र अखिलेश शर्मा, राम का नितेश शर्मा व लक्ष्मण का पात्र मयंक शर्मा ने बखुबी निभाया। बता दें कि श्री बाल हनुमन्त धार्मिक रामलीला कमेटी हर वर्ष रामलीला का बड़ा सुंदर कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस बार कमेटी के अध्यक्ष शिवबहाल शर्मा, उपाध्यक्ष राज शर्मा, संरक्षक बीडीसी प्रत्याशी पंकज शर्मा, डायरेक्टर कुलदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित शर्मा व सजावटकर्ता अरुण शर्मा हैं। रामलीला के अंत मे ग्रामवासी के लिए मेले का भी आयोजन किया जाता है।
Post a Comment