मीरा रोड। मीरा भायंदर स्थित सेवन हैवन टॉवर में इलेक्ट्रिक दुपहिया और तीन पहिया वाहनों के शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह रविवार 18 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। ये वाहन सिल्वेलाइन पॉवर स्टेशन के उत्पाद हैं जिसके मीरा रोड के लिए प्राधिकृत डीलर एफ एस एंटरप्राइजेज है। शोरूम का उद्घाटन मीरा भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र एल मेहता ने किया। उसी अवसर पर उपमहापौर एमबीएमसी हसमुख गहलोत, श्रीमती रस्मिता पाणिग्रही (सिल्वेलाइन की एमडी), सेलेब्रिटी गेस्ट एक्टर और एंकर हबीब मिथिबोरवाला, एक्ट्रेस और मॉडल श्वेता निशा, निश यादव, शिरीन फरीद, लियो मीडिया के संचालक केवल कुमार, डीएसए बॉलीवुड चैनल के संचालक सतीश अग्रवाल, केजीएन ग्रुप, फिरोज शेख, फैयाज खान, श्याम जयराज की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जहां मार्केटिंग टीम ने नए उत्पाद के माइलेज, चार्जिंग स्टेशन, बैटरी, कीमत आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस खास मौके पर आमंत्रित नेतागण और मशहूर हस्तियां भी ई-व्हील्स के लाभ की बात करते नज़र आये। साथ ही सम्मानित अतिथि के रूप में राजनीतिक व प्रसिद्ध हस्तियों सहित कंपनी के एमडी और मीडियाकर्मियों को ट्रॉफी व टोकन भेंट की गई।
- संतोष साहू
Post a Comment