कोरोना काल में जब सभी कला प्रदर्शन जब बंद हैं तब प्रख्यात कथन निर्त्यांगना एवं कत्थक गुरु रेखा मेहरा की संस्था उर्वशी डांस आर्ट एवं सांस्कृतिक सोसाइटी द्वारा "सुर ताल हुनर का कमाल" को ऑनलाइन नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता के रूप आयोजन किया जा रहा। कलाकार वर्ग में इसका बहुत उत्साह है क्योंकि सभी कलाकार प्रदर्शन से वंचित हैं। इस आयोजन में भारत के सभी प्रसिद्ध नृत्य कलाकार बिरजू महाराज, उमा शर्मा, शोभना नारायण एवं विदेशों से गुरुओं की भागीदारी हो रही है। रेखा मेहरा ने बताया कि इसका कोई शुल्क नहीं है और सभी कलाकार अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसका मूल्यांकन गुरुओं द्वारा किया जायेगा एवं कलाकार को ऑनलाइन लेकर गुरुओं द्वारा उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जायेगा।
रेखा का कहना है कि इस कार्यक्रम से देश विदेश से २०० कलाकारों के वीडियो प्राप्त हो गई है और अभी रोज ही बड़ी संख्या में और भी वीडियो प्राप्त हो रहें हैं। उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए कलाकार अपना वीडियो उनकी वेबसाइट www.rekhamehra.com अपलोड कर सकते हैं। यह कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत होने वाला है क्योंकि डॉ रेखा मेहरा एवं भारतीय नृत्य के सभी बड़े कलाकार एवं गुरु एक मंच पर आ रहे हैं। इस कोरोना काल में ऐसा विश्वव्यापी आयोजन बहुत ही अच्छी पहल है और सभी कलाकारों को अपने हुनर दिखने का पूर्ण अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम समूचे विश्व में भारतीय नृत्य एवं गायन कला का प्रदर्शन करेगा क्योंकि ऑनलाइन की कोई सीमा नहीं होती।
Post a Comment