0
मुंबई/सवांददाता : हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से व लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली कोई भी फ़िल्म भारत में न चलने देने की नसीहत करणी सेना ने पहले ही सभी फ़िल्म निर्माताओं व सेंसर बोर्ड को दी है। उसी बीच कल एक पत्रकार वार्ता में करणी सेना के मुंबई प्रदेश संघठन महामंत्री सुरजीत सिंह ने अपने धमकी भरी अंदाज में कहा कि अब मुस्लिम कलाकार को भी हिन्दू किरदार में अभिनय नही करने दिया जाएगा। क्योंकि ऐसा करके हिंदू के भावनाओं को आहत किया जा रहा है साथ ही लव जिहाद को बढ़ावा भी। आज पूरे हिन्दू समाज में काफी आक्रोश है। कोई भी फ़िल्म में अगर मुस्लिम कलाकार हिन्दू चरित्र का अभिनव करते हुए पाया गया तो उस फिल्म को पूरे भारत में रोक दिया जाएगा।

Post a Comment

 
Top