मुम्बई। कोविड -19 की महामारी के समय लोगों की मदद करने वाले बुद्धांजलि आयुर्वेद के निदेशक कैलाश मासूम को मुंबई में 'दादासाहेब फाल्के आईकॉन अवार्ड 2020' से सम्मानित किया गया।
बता दें कि कैलाश मासूम और उनकी कम्पनी 'बुद्धांजलि' ने कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान लोगों को न केवल भोजन दिया, आर्थिक मदद की बल्कि मुंबई व ठाणे पुलिस के अलावा सड़कों पर गस्त लगा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को आधा लीटर के बुद्धांजलि हैंड सैनीटाईजर मुफ्त वितरित किये थे। इतना ही नहीं अभिनेता सोनू सूद को भी कैलाश मासूम ने भारी मात्रा में बुद्धांजलि हैंड सैनीटाईजर भेंट किया है।
इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के 'पैनुनशुला ग्रांड हॉटेल' में हुआ ज़िसमें धारावाहिक भाभी जी घर पर है, साथ निभाना साथिया, नागिन -5 तथा सभी चार्चित धारावाहिकों के मुख्य कलाकारों को सम्मानित किया गया।
Post a Comment