महिला सशक्तिकरण पर आधारित धारावाहिक 'किसके रोके रुका है सवेरा' ने हाल ही में 50 एपिसोड पूरा कर लिया है। इसी खुशी के अवसर पर सभी कलाकार व यूनिट के सभी सदस्यों ने केक काटकर जश्न मनाया। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और शहरी समस्याओं पर आधारित यह धारावाहिक सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे डी डी किसान पर प्रसारित हो रहा है। इस धारावाहिक के निर्देशक प्रमोद शास्त्री, निर्माता पवन कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार पांडे, सह-निर्माता वेदर फिल्म्स की पूनम सिंह, डायमंड ड्राप प्रोडक्शन, सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर मनोज शर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल गड़े हैं। धारावाहिक में राजा गुरु, कनक यादव, आदित्य वर्मा, अलका चोरालिया, राकेश दुबे, नीतू पांडे, चंदन कश्यप, सपना मलिक, राजीव सक्सेना, गोविंद पाठक, वीरेंद्र मिश्र व अन्य की मुख्य भूमिका है।
ताजा आंकड़ों की माने तो यह धारावाहिक किसी अन्य प्राइवेट चैनल की अपेक्षा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला धारावाहिक है। और हो भी क्यों न, जब किसी भी धारावाहिक का कंसेप्ट अच्छा होता है तो निश्चित रूप से दर्शक उससे जुड़ते हैं। वैसे भी प्राइवेट चैनलों की अपेक्षा दूरदर्शन की पहुँच आम दर्शकों तक ज्यादा है।
Post a Comment