रायपुर। राजस्थानी स्टार लक्षित झांझी ने एक नए प्रोजेक्ट को लेकर छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपने कैरियर की शुरुआत कर दी है। जल्द ही वह एक वेब सीरीज में लीड हीरो के रूप में नजर आएंगे, जिसका नाम है 'लव के चकल्लस'। इस सीरीज के निर्देशक कौशल उपाध्याय और लेखक अंशुल अवस्थी हैं। आपको बता दें कि लक्षित ने सिनेमा की विधिवत शिक्षा तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन के इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद से ली है।
'लव के चकल्लस' इनकी पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज है। खबर आ रही है कि इसमें लक्षित के अपोजिट जागृति सिन्हा हैं जो काफी हॉट लग रही हैं। बेहतरीन कलाकारों की टोली में अंशुल अवस्थी, अनुदया, रजनीश झांझी, अनिल शर्मा, कौशल कुमार उपाध्याय, अमित शर्मा और निखिल का नाम शामिल है। साथ ही डीओपी रजत सिंह राजपूत है, मेकअप रूपा देब का व लाईट खेत्रो दादा संभाल रहे हैं। यह वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बार पिता-पुत्र रजनीश और लक्षित दोनों एक साथ इस वेब सीरीज में काम कर रहे हैं।
Post a Comment