0

मुम्बई। कोरोना महामारी के चलते पिछले 8 महीनों से लॉक डाउन में अपने परिवार से भी ज्यादा खबरों को लोगों तक पहुचाने में कोई कोताहि नही बरती। ऐसे पुलिस डॉक्टर बीएमसी कर्मचारी के अलावा पत्रकार ने खबरों के लिए दिन रात एक कर के चैनल पर समाचार दिखाने में आगे रहे। इन्ही पत्रकार में खबर 24 के पुष्कर ओझा और मुम्बई रफ्तार के शैलेश पटेल को ऑर्गनाइजर कल्याणजी जाना द्वारा दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड के अंतर्गत कोविड 19 कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

 
Top