0

अमेठी। निकिता हत्याकांड को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा पनप रहा है। हर कोई आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। इस मामले को लेकर अमेठी जिले के त्रिसुन्डी में करणी सेना द्वारा कैंडल मार्च निकालकर निकिता के लिए इंसाफ की मांग की गई और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने के लिए करणी सेना ने आवाज उठाई। लव जिहाद जैसे मुद्दे को लेकर करणी सेना ने सरकार से कड़े से कड़े कानून बनाने को लेकर मांग की।

समाजसेवी आकाश सिंह ने कहा कि ऐसे दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भविष्य में दोबारा ऐसी घटना ना हो सरकारों को लव जिहाद पर कठोर कानून बनाने की जरूरत है।

 इस मौके पर करणी सेना अमेठी जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, महामंत्री शिवेंद्र सिंह, समाजसेवी आकाश सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, अभिषेक पांडेय, आरतेश सिंह, आयुष सिंह, अमित त्रिपाठी, पंकज मौर्या, मयंक सिंह, प्रियांशु गुप्ता अन्य साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

 
Top