मुंबई। गुरुनानक देव के 551 वें जन्मदिवस के अवसर चार बंगला, अंधेरी पश्चिम स्थित गुरुद्वारा में उत्सव मनाया गया। उसी दौरान एक पंजाबी गीत 'गुरुनानक आये ने (गुरुनानक आये हैं) का विमोचन भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के हाथों हुआ।
इस गीत का निर्माण गुरप्रीत कौर चड्ढा ने किया है। इसके वीडियो में अनूप जलोटा और टुटेजा हरप्रीत कौर की भूमिका है।
अनूप जलोटा और टुटेजा हरप्रीत कौर दोनों ने ही अपने स्वर को संगीबद्ध किया है। गीत के बोल टुटेजा हरप्रीत कौर ने लिखे हैं।
- सभी फोटो - कोरील राजेश कुमार
Post a Comment