0

मुम्बई। फ़िल्म लक्ष्मी का नया गाना बमभोले रिलीज़ होते ही सबके बीच चर्चाओं का विषय बन गया है। हर कोई अक्षय के नृत्य, लुक और गाने में उनके हावभाव की तारिफ़ करते नज़र आ रहा ह। वह किन्नरों के साथ थिरकते नज़र आ रहे हैं। उनका यह अनोखा अनदेखा अंदाज़ काफ़ी प्रभावित कर रहा है। गाने का सेट काफ़ी भव्य है। गणेश आचार्य ने अपनी ऊर्जा और स्टाइल के साथ कोरियोग्राफी में चार चाँद लगा दिया है। 

फ़िल्म इंडस्ट्री से भी काफ़ी सितारे इस गाने की प्रशंसा कर रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, लेखक, अभिनेत्री और नर्तकी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, आचार्य महामंडलेश्वर-किन्नर ने बमभोले गाने की सराहना की और इस गीत के लिए निर्माताओं का धन्यवाद किया।
राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित, डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी द्वारा प्रस्तुत, अ केप ऑफ़ गूड फ़िल्मस, तुषार एंटरटेनमेंट हाउस और शबीना एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फ़िल्म 'लक्ष्मी' डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर तथा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई इन देशोंमें इस दिवाली 9 नवंबर 2020 को प्रीमियर के लिए तैयार है।


Post a Comment

 
Top