0

बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक अजीत कुमार लाल जल्द ही हिन्दी फिल्म 'राधा किशन' का निर्देशन करने जा रहे हैं l अजीत कुमार लाल मुख्य रुप से पटना के रहने वाले हैं एवं अपनी उम्र से ज़्यादा का वक्त मुम्बई में बिताया है। इस समय छठ पूजा के लिये विशेष रूप से पटना पहुंचे हैं। उनकी पहली फिल्म 'हमार घर हमार संसार' बड़ी हिट रही फिर उसके बाद 'ख़ुशबू माटी के' एवं 'पायल' आई और दोनो ही फिल्में सफल रही। बहुत जल्द उनकी फ़्लोर पर जाने वाली हिन्दी फिल्म 'भूमिजा', 'तंत्र' एवं 'राधा किशन' हैं जिसे ओटीटी के बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज किया जायेगा। अपनी आने वाले फिल्म "राधा किशन" के बारे मे अजित ने बताया कि इस फिल्म में सिनेमा जगत के कई नामचीन कलाकार जैसे कि शक्ति कपूर, असरानी, हिमानी शिवपुरी और अरूणा ईरानी नज़र आयेंगे। यह फिल्म फरवरी 2021 में फ्लोर पर जायेगी।

Post a Comment

 
Top