तुषार कपूर की बहुचर्चित फ़िल्म 'लक्ष्मी' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। वह इस फ़िल्म के निर्माता में से एक है, तो ज़ाहिर सी बात है कि उनके लिए यह फ़िल्म काफ़ी महत्वपूर्ण है। तुषार हमेशा से किसी अच्छी चीज़ की शुरुआत करने से पहले मंदिर जाते है और इसीलिए इस फ़िल्म के रिलीज़ के पहले आज सुबह वह 5.30 बजे तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुँचे।
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत, राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित, डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी द्वारा प्रस्तुत, अ केप ऑफ़ गूड फ़िल्मस, तुषार एंटरटेनमेंट हाउस और शबीना एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फ़िल्म 'लक्ष्मी' डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर तथा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई इन देशों में इस दिवाली ९ नवंबर २०२० को प्रीमियर के लिए तैयार है।
Post a Comment