भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री जोया खान और निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू की फिल्म ‘सिंहासन’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के केराकत गांव मे चल रही है। भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री जोया खान दिग्गज अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह यादव के साथ नजर आयेगी। इस फिल्म में जोया का किरदार एक गरीब मजदूर की बेटी का है। उनका किरदार बेहद चुलबुली लड़की का है। इसके लिए जोया खान ने बेहद मेहनत भी की है। फिल्म में उनके अपोजिट आकाश सिंह यादव हैं, जिसको लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। जौनपुर जिला के केराकत गांव के लोग भी बहुत नेक दिल इंसान हैं।
वे कहती हैं कि आकाश बेहद अच्छे एक्टर हैं। ऑन स्क्रीन हमारी केमेस्ट्री शानदार होने वाली है। वे बेहद सहज और सरल कलाकार हैं, इस वजह से मैं उनके साथ शूट करने को लेकर कंफर्टेबल हैं। उम्मीद है फिल्म भी बेहद अच्छी होगी और दर्शकों को पसंद आयेगी। हमारी फिल्म के डायरेक्टर राज किशोर प्रसाद राजू बेहतरीन निर्देशक हैं। उनके साथ फिल्म करने का मौका पाकर धन्य हूं। मेरी पूरी कोशिश होगी कि फिल्म ‘सिंहासन’ में अपनी भूमिका को बखूबी निभा सकूं।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार जोया खान, राकेश मिश्रा, आकाश सिंह यादव, आकांशा दुबे, हर्षवर्धन निराला, बीना पांडे, महेश आचार्य, सुबोध सेठ, मानसी गुप्ता और कुणाल सिंह हैं।
Post a Comment