जयपुर। क्रिएचर फाउंडेशन व रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिलाई मशीन वितरण प्रोजेक्ट के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुमित व्यास विशेष रूप से उपस्थित हुए। क्रिएचर फाउंडेशन द्वारा संचालित जरूरतमंद व असहाय महिलाएं व बेटियों के लिए शुरु किया गया।
सिलाई मशीन वितरण अभियान का पोस्टर विमोचन फिल्म स्टार सुमित व्यास व सुंदरम ग्रुप कोटा के निदेशक राम अगरवाल, रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ के सचिव कुलदीप सिंह ढिल्लों द्वारा किया गया। क्रिएचर फाउंडेशन की चीफ कोऑर्डिनेटर विभूति सिंह ने बताया कि "बेटी है तो कल है" भावविभोर करने वाली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी। साथ ही महिलाओं व बेटियों को सनिटरी पेड व राशन कीट वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनेता सुमित व्यास ने बताया कि बेटियों को भी समाज मे बराबर अधिकार मिलने चाहिए ताकि भारत का विकास कभी ना रुक सके। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऐडवोकेट ललित शर्मा व राधेश्याम गुप्ता व ईदरीश खान रहे।
निम्न कार्यक्रम सिलाई मशीन वितरण पोस्टर विमोचन व नुक्कड़ नाटक "बेटी है तो कल है" का आयोजन राजा पार्क स्थित क्रिएचर फाउंडेशन के कार्यालय में संपन्न हुआ।
Post a Comment