मुम्बई संवाददाता : सामाजिक कार्यों में अग्रसर मानव विकास संस्था अगामी 22 दिसंबर को कांदीवली पूर्व के हैवन्स कैफ़े, सेंट्रीयम माल में संस्था के ट्रस्टी व पूर्व अध्यक्ष रविंद्र दुबे के जन्मदिन अवसर पर कोरोना कर्म योद्धाओं को सम्मनित करेगी।
इस अवसर पर कोरोना महामारी की रोकथाम में अपनी जान जोखिम में डालकर, विशिष्ट योगदान देने वाले चिकित्सक, पुलिस अधिकारी, राजनेता, अभिनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।
संस्था की प्रचारक शालनी सिंह ने बताया कि कोरोना के विश्वव्यापी संकट में पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले वीर योद्धा वास्तव में सम्मान योग्य हैं। वहीं संस्था की महिला सलाहकार अनिता तावड़े को बीते दिनों लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया। जिनका सार्वजनिक सम्मान भी गणमान्यजन व संस्था के लोगो द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के साथ आयोजक श्रवण कुमार कड़ी मेहनत के साथ जुटे हैं।
Post a Comment