0

मुम्बई: पिछले दिनों विलेपार्ले स्थित सहारा स्टार होटल में नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड 2020 - 2021 का आयोजन सम्पन्न हुआ। उसी अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया सुप्रिमो रामदास आठवले, प्रोफेसर मधू कृष्ण सर के हाथों ऑनरी डॉक्टरेट पीएचडी सर्टिफ़िकेट देकर सूरज माटे को सम्मानित किया गया। साथ ही बीते दिनों ग्रैंड पेनीनसुला होटल, साकीनाका में दार्शनिक मुम्बई प्रेस मीडिया अवार्ड 2020-2021 के आयोजन पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद, अली खान, राजेश पूरी, संगीतकार दिलीप सेन, एक्ट्रेस पारुल चौधरी जैसे लोगों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। इन कार्यक्रमों में समाज में अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय व सराहनीय योगदान देने वाले कई लोगों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब हो कि हाल ही में ग्लोबल सनशाइन के चेयरमैन सूरज माटे ने बीते 21 जनवरी को एम्पॉवर डायरेक्ट सेल्लींग एंड बिज़नेस अवार्ड 2021 में सबको पीछे छोड़ते हुए बेस्ट बिज़नेस मैन का खिताब अपने नाम कर लिया। सूरज माटे बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, वहीं मेरे लिये सुअवसर घड़ी लेकर आया जिसके चलते मैं जरूरतमंद लोगों के लिये कुछ कर पाया।

Post a Comment

 
Top