0

 क्रांतिवीर मंच पटल पर युवा दिवस मकर संक्रांति एवं सेना दिवस के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ।

 क्रांतिवीर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त चंद्र के अनुसार स्वामी विवेकानंद जयंती ( राष्ट्रीय युवा दिवस ) लोहिड़ी, मकर संक्रांति एवं सेना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 16 जनवरी 2021 दिन शनिवार सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक आनलाइन कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बलराम राष्ट्रवादी (अमेठी )ने की और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवियत्री आरती तिवारी सनत (दिल्ली) ने की और अपने शानदार उद्बोधन से समारोह को संबोधित किया, सरस्वती स्थापन पूजन अर्चन माल्यार्पण दीप प्रज्वलन आरती आदि मंच के संस्थापक प्रखर शिक्षाविद अतर सिंह प्रेमी ने की। अतिथियों एवं प्रतिभागी रचनाकारों का स्वागत अभिनन्दन एवं उद्वोधन मंच संरक्षक वरिष्ठ राष्ट्रीय कवि एवं समीक्षक भास्कर सिंह माणिक (कोंच) ने , सरस्वती वंदना अप्रतिम वाणी माधुर्य की धनी सिद्धेश्वरी सराफ शीलू (जबलपुर) ने बहुत ही भावपूर्ण मधुर संगीत के साथ समारोह का शुभारंभ वाणी माधुर्य का ज़लज़ला और राजपूताना धमाके की अभिनव प्रस्तुति के साथ संचालन किया। स्वाति सरू जैसलमेरिया (जोधपुर) राजस्थान ने संपूर्ण समारोह को आल्हवादित किया, साथ ही मंच के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव ओम (कानपुर), आशु कवि रामनिवास तिवारी (निवाड़ी) राष्ट्रीय महासचिव, चंदेल साहिब (हिमाचल प्रदेश) सचिव, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी (सागर), सूचना एवं आईटी प्रमुख अशोक गोयल ( पिलखुआ) हापुड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), भावना भट्ट (अहमदाबाद), रंजना बिनानी (गोलाघाट) असम, नैन्सी गुप्ता (सफीपुर) उन्नाव, महासचिव ( महिला प्रकोष्ठ ) चंदा देवी स्वर्णकार (जबलपुर) ने सभी सम्माननीय रचनाकारों का स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया, कार्यक्रम की समीक्षा मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नैन्सी गुप्ता ने की, समापन आभार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्त चंद्र (अहमदाबाद) ने सभा के समापन की घोषणा की और अंत में सभी के कल्याण हेतु कल्याण मंत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) गीता पांडेय (रायबरेली) ने प्रस्तुत किया और सभी के कल्याण सुख शांति की कामना की।

संपूर्ण देश के विभिन्न भागों से आमंत्रित सम्माननीय प्रबुद्ध रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ प्रस्तुतियां से समारोह को भव्यता प्रदान की समारोह में सम्मिलित प्रतिभागी डाँ आदेश कुमार पंकज, (सोनभद्र )उत्तर प्रदेश, श्याम मठपाल,( उदयपुर), स्वाति सरू जैसलमेरिया, कलावती करवा, ओम शरण चंचल उत्तराखंड, चन्द्र मोहन पोद्दार बिहार, अरुणा साहू, सरोज साव कमल रायगढ़ छ. ग., डाॅ उषा पाण्डेय, कोलकाता, सरोज "सौदामिनी", फिरोजाबाद, उ. प्र., नम्रता श्रीवास्तव ( बांदा) रामरतन यादव खटीमा उधम सिंह नगर ,(उत्तराखंड) कुमार निर्दोष दिल्ली, राजेश तिवारी 'मक्खन' झांसी उ प्र, राजेश्वरी राठौर, गुंजन (सारा गांव) छत्तीसगढ़, अनिल कुमार राठौर सृजन (सारागांव) छत्तीसगढ़, मधु भूतड़ा (राजस्थान), नैन्सी गुप्ता (सफीपुर) उन्नाव, आशु कवि श्री रामनिवास तिवारी (निवाड़ी) मध्यप्रदेश, रंजना बिनानी (गोलाघाट असम), गीता पांडेय (रायबरेली), संतोष विद्यार्थी श्रीवास्तव (सागर) मध्यप्रदेश ने अपने अलग-अलग अंदाज में शानदार अद्वितीय रचनाओं का काव्य पाठ कर समारोह में उपस्थित सभी सम्माननीय प्रबुद्ध जनों को रोमांचित एवं आल्हवादित कर आयोजन को सफल बनाया।

Post a Comment

 
Top