मुंबई। मासूम फिल्म कंपनी के निदेशक मासूम के पुत्र संगीत मासूम का जल्द ही हिंदी म्यूजिक एल्बम ‘रॉक स्टार संगीत मासूम’ लॉन्च होने जा रहा है। ‘रॉक स्टार संगीत मासूम’ के गाने की रिकार्डिंग शुरू हो गई है। इस अवसर पर फेमस संगीतकार सुधाकर स्नेह, हीरो संगीत मासूम, प्रोड्यूसर सीमा व गीतकार मुकेश कुमार मासूम उपस्थित रहे। इस म्यूजिक एल्बम को संतोष बादल निर्देशित कर रहे हैं। संगीत मासूम की छवि एक रॉक स्टार की है और उन्होने फिल्म जगत की प्रसिद्ध डांस डायरेक्टर सरोज खान से नृत्य की बारीकियां सीखी है।
म्यूजिक एल्बम के सभी गानों की रिकार्डिंग जनवरी के आखिरी तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद शूटिंग शुरू होगी। एल्बम फरवरी तक रिलीज हो जाएगी। संगीत मासूम को बचपन से ही डांस का शौक रहा है। म्यूजिक की तरंग पर इनके हाथ पैर बिजली की गति से थिरकते देख अच्छे - अच्छे डांसरों के होश उड़ जाते हैं। अब आप भी दिल थाम कर बैठिए जल्द आ रहा है ‘रॉक स्टार संगीत मासूम’।
इस एलबम में नया प्रयोग किया गया है जो सभी उम्र के लोगों को लुभाने में सफल होगा।
Post a Comment