0

मुम्बई (जितेंद्र शर्मा): बीते दिनों 24 जनवरी की शाम अंधेरी पूर्व के साकीनाका पर स्थित ग्रैंड पेनिनसुला में सातवें दार्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड का आयोजन गणमान्य जनों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज में अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले को सम्मानचिह् देकर सम्मनीत किया गया। इसी कड़ी में फिर एक बार फिल्मों की दुनिया मे अपनी चुलबुली अंदाज में किरदार निभा दर्शकों को लुभाने वाली मशूहर अभिनेत्री कनक यादव को अभिनेता रजा मुराद के हाथों बेस्ट आइकन एक्ट्रेस्ट अवार्ड देकर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता गोपाल शेट्टी, रजा मुराद, उषा नाडकर्णी, अली खान सहित अन्य कई खास लोग उपस्थित रहे।

  बता दें कि फिल्मी दुनिया मे चर्चित अभिनेत्री कनक यादव ऐसी अदाकारा हैं जिनकी फ़िल्म इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चे हैं। इन्होंने बेहद कम उम्र से ही अभिनय के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज कनक टी.वी जगत में एक चर्चित चेहरा बन गयी है।

Post a Comment

 
Top