0






मुम्बई। गणतंत्र दिवस के मौके पर आफियाह हाइट्स ग्रुप ने बिरला मातोश्री हॉल मरीन लाइन्स, मुंबई में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। जहां पर बॉलीवुड के कई नामी चेहरों ने शिरकत की और कोरोना योद्धा का हौसला बढ़ाया जिनमें आदित्य पंचोली, अनूप जलोटा, अश्मित पटेल, दीपशिखा नागपाल, किरण कुमार, रोहिताश गौड़, कॉमेडियन वीआईपी जैसे सितारे शामिल हुए। जहां एक तरफ देश एक बड़ी महामारी से जूझ रहा है वहीं डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और पुलिस अपने अनगिनत सेक्रीफाइस कर रहे थे। ऐसे डॉक्टर गौतम भंसाली को अपने योगदान के लिए अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा ये इवेंट का आयोजन आफियाह ग्रुप के चेयरमैन मोहिब खान और सेक्रेटरी अल्ताफ बटाटावाला ने किया। यहां सारे सेलेब्स ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान की खूब प्रशंसा की।

फ़ोटो - राजेश कुमार कोरिल

Post a Comment

 
Top