मुंबई: पूर्व प्रभाग समिति के अध्यक्ष सिरिल डिसोजा अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुये, जिन्हें सपा अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी ने सपा मालाड तालुका अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया और आशा व्यक्त की कि पार्टी में मजबूती आयेगी और क्षेत्र के कार्यकर्ता एक नए जोश के साथ अपने कामों में लग जायेंगे.
सपा मुंबई के महासचिव व उत्तर मुंबई के प्रभारी कुबेर मौर्य और सपा उत्तर मुंबई के जिलाध्यक्ष गिरिजाशंकर यादव के मार्गदर्शन में पी/नार्थ के पूर्व प्रभाग समिति अध्यक्ष सिरिल डिसोजा अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी में प्रवेश किया.
सपा में प्रवेश किये जाने के बाद नवनियुक्त मालाड तालुका अध्यक्ष व मालवणी वार्ड 44 के नगरसेवक रह चुके सिरिल डिसोजा ने कहा कि राजनीति में अब मुझे सही मुकाम मिला है, जिसके चलते मैं सही ढंग से जानता की सेवा कर पाऊंगा. मेरा सौभाग्य है कि मुझे विधायक अबू आसिम के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिला है. इस दौरान सपा के जुल्फिकार आजमी और अज़हर सिद्दीकी समेत कई सपाई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Post a Comment