मुंबई : समाजसेवक एनसीपी नेता देवन आचार्य (देवा अन्ना) का जन्मदिन 5 जनवरी को उनके प्रसंशकों ने सादगीपूर्वक मनाया. जहां पर देवा अन्ना के समाजसेवा से प्रभावित लोग व उनके राजनीति में साथ देने वालों दोस्त उपस्थित थे. सभी लोगों ने देवा अन्ना को बधाई व शुभकामनाएं दी और उनकी लंबी उम्र कि कामना की.
इस अवसर पर देव अन्ना ने कहा कि मैं माननीय शरदचंद पवार साहेब के कार्यों से प्रभावित हूं उनकोे आदर्श मानकर, मैं जनहित में काम करता हूं. भगवान कृष्ण ने भी कहा है मानव सेवा ही माधव सेवा है. मेरे दोस्तों द्वारा मनाया गया मेरा जन्मदिन उनका मुझपर प्यार, विश्वास और आशिर्वाद है, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूँ.
Post a Comment