0

मुंबई: समाज के प्रति अपने कर्तव्य व मानवाधिकार परिचर्चा का  आयोजन बीते दिनों गोरेगांव पूर्व के एन एन पी बिल्डिंग के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए समाजसेवी व मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद खान ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक निवारा की पूरी टीम के साथ मैं सदैव खड़ा हूँ। जिस किसी को कभी भी कोई समस्या हो वह तत्काल मुंबई हलचल के कार्यालय में आए उनकी हर संभव मदत की जाएगी। नारी सम्मान संघटन की अध्यक्ष सुंदरी ठाकुर महिलाओं को शक्ति बिल के बारे में बताते हुए कहा कि अब महिलाएं अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल करना बंद करे।महिलाओं के अधिकार के लिए मेरा संघर्ष शुरू है लेकिन सच्चे व ईमानदार महिलाओं के लिए। 

मानव विकास संस्था की मुंबई महिला अध्यक्ष ज्योति शाह ने कहा कि महिलाए अपने अधिकार के बारे में जागरूक हो समाज विकास में सहयोग करे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत भंडारी आवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष भंडारी, उपाध्यक्ष सन्नी जैन, समाजसेवी कमर अंसारी, खुशनुमा खान, संदीप लिम्बाचिया, कविता मिस्त्री ने शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देंकर गर्मजोशी के साथ किया।कार्यक्रम के अंत मे मंच संचालक पत्रकार जितेंद्र शर्मा ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

 
Top