0

मुम्बई। मौलाना यासूब अब्बास ने मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कई जमीनी व ज्वलंत मुद्दों पर बात की। मौलाना यासूब अब्बास एक मजलिस को खिताब करने मुंबई आये हैं। जहां उन्होंने एयरपोर्ट का प्रेस वार्ता करते हुए पाकिस्तान में हुए शिया किलिंग, किसान आंदोलन, एनआरसी मुद्दा और लव जिहाद पर बोलते हुए इंसानियत की बात की।

मौलाना यासूब अब्बास ने लोगों को आईना दिखाते हुए और सरकार को सही फैसला लेने के लिए आग्रह किया। चाहे वह किसान आंदोलन हो या लव जिहाद हो, एनआरसीसी हो या इमरान खान की पाकिस्तानी गवर्नमेंट हो। मौलाना ने एयरपोर्ट पर भी इंसानियत की बात करते हुए हर धर्म हर जाति को साथ चलने की बात की। उन्होंने इमरान खान को भी चेतावनी देते हुए कहा कि इमरान खान को इंसानियत को कत्लेआम होने से बचाया जाना चाहिए और वह इसके लिए काम करें। किसान आंदोलन पर बात करते हुए बताया कि किसानों की राय भी सरकार को लेनी चाहिए और इसके बारे में सोचना चाहिए एनआरसी के मुद्दे पर गवर्नमेंट से विनती की है कि शिया की बात को ना ठुकराया जाए। लव जिहाद के मुद्दे पर भी यासूब अब्बास ने सरकार से आग्रह किया है कि इंसानियत को रुसवा ना किया जाए क्योंकि धर्म की राजनीति ना करके सरकार इंसानियत की बात करे।

Post a Comment

 
Top