0

पटना। बिहार के जाने माने फैशन डिज़ायनर एवं रैंप कोरियोग्राफर नीतिश चन्द्रा द्वारा आयोजित मिस एवं मिसेज ग्लोबल बिहार के छठवां सिजन का ऑडिशन पटना के बोरींग रोड स्थित बलून लाउंज में सम्पन्न हुआ। ज़िसमें बिहार के कई शहरों से आयी महिलाओं एवं लड़कियों ने अपना भाग्य आजमाया। इस ऑडिशन में कुल 40 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया ज़िसका चयन डीजिटल मिडिया के द्वारा किया जायेगा। इस शो को कुल दो भागों में बांटा गया है ज़िनमे विवाहित एवं अविवाहित हैं जो 10/10 की श्रेणियों में होंगे। पेज 1 की मीडिया प्रभारी सुशिलाजित साहनी एवं कमलजित साहनी ने बताया कि इसका ग्रांड फिनाले 14 फरवरी को होटल पनास मे किया जाएगा।

Post a Comment

 
Top