0


        हिंदी फिल्म 'गंगा तट' का हुआ शानदार मुहूर्त 

मुम्बई। पत्रकारिता के फील्ड में अपनी अलग पहचान रखने वाले  मुम्बई के जाने माने पत्रकार मधुराज मधु के उपन्यास को अब सिनेमाई रूप मिलेगा। श्वेता पिक्चर्स की नवीनतम प्रस्तुती हिंदी फिल्म 'गंगा तट' का संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों अंधेरी के लता मंगेशकर स्टुडियो में तीन लोकप्रिय गानों की रिकॉर्डिंग के साथ संपन्न हुआ। इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक ललित आर्य है। कथा और संवाद मधु राज मधु ने लिखा है। पटकथा मधु राज मधु, अमर सिंह पटेल, प्रोफेसर शशि पटेल ने तैयार किया है। इस फ़िल्म के मुहूर्त पर मधुराज मधु और निर्माता ललित आर्य को बधाई देने कई पत्रकार और फिल्मी हस्तियां उपस्थित हुई। इस फ़िल्म में नवोदित जोड़ी सुमन गुप्ता और आदियांश को लॉन्च किया जा रहा है जबकि साथ मे होंगे सुरेंद्र पाल सिंह, राज प्रेमी, हिमानी शिवपुरी, शिवेश तिवारी, अनुराग आर्य, प्रियंका उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, शायना खान, संजय यादव और अर्पित। 

बकौल निर्देशक ललित कुमार आर्य वैचारिक मतभेदों के कारण वैचारिक शक्तियों को हमेशा से देश मे पनपने का मौका मिलता रहा है। फिलहाल मानव-मानव के बीच बढ़ती दूरियां चौड़ी होती जा रही है। जिसे समाप्त किया जाना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिये हमने समाज में मुसहर जाति की समस्याओं को गंगा तट फ़िल्म में कहानी का आधार बनाया है जिसे मधुराज मधुराज मधु जी ने बहुत ही शानदार तरीके से लिखा है। इस अवसर पर  जाने माने पत्रकार और इस फ़िल्म गंगा तट के लेखक मधुराज मधु ने कहा कि इस फ़िल्म के माध्यम से समाज में यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि सेवा, समर्पण, सहयोग की भावना के बगैर समाज का विकास संभव नहीं है। उपरोक्त अवसर पर फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक ललित आर्य,  कहानी और संवाद लेखक मधु राज, अमर पटेल सिंह, प्रोफेसर शशि पटेल, राजनीतिज्ञ समाज सेवक आर.एन.यादव, विद्या यादव, पत्रकार यशपाल शर्मा, अनिल राही सहित बड़ी संख्या में फ़िल्म से जुड़े लोग उपस्थित थे। इस फ़िल्म का निर्देशन भी खुद ललित कुमार आर्य करेंगे। संगीत देव राठौर का होगा। गीतकार भी मधुराज मधु हैं। सिनेमाटोग्राफर बी लक्ष्मण, साउंड इंजीनियर एस के श्रीवास्तव, एडिटर राजेश लाल, प्रोडक्शन इंचार्ज संजय आर्य और सिद्धार्थ आर्य होंगे।

Post a Comment

 
Top