सिलीगुड़ी। हाल ही में बॉलीवुड की फिल्म 'मैं मुलायम' ने पश्चिम बंगाल राज्य के सिलीगुड़ी में आयोजित एवरेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। जिसे निर्मात्री मीना सेठी मोंडल ने ग्रहण किया। साथ ही फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अमित सेठी को बेस्ट एक्टर और फ़िल्म की कहानी लिखने वाले रशीद इकबाल को बेस्ट राइटर का अवार्ड प्राप्त हुआ। अवार्ड फंक्शन में डॉन सिनेमा के संस्थापक महमूद अली गेस्ट ऑफ ऑनर थे। फिल्म 11 फरवरी 2021 को डॉन सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।
इस बायोपिक में अमित सेठी, जरीना वहाब, सना अमीन शेख, मीमोह चक्रवर्ती, सुप्रिया कार्णिक, मुकेश तिवारी और अन्य की प्रमुख भूमिकाएं हैं।
यह फिल्म यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक पर आधारित है, जो मानते थे कि जनता पांच साल तक इंतजार नहीं करता है।
'मैं मुलायम' फ़िल्म का निर्माण एमएस फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले की गई है और यह सुवेन्दु राज घोष द्वारा निर्देशित है।
Post a Comment