नवी मुंबई : अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के तत्त्वावधान एवं संस्था अध्यक्ष अलका पांडेय के संयोजन में रविवार 14 फरवरी 2021 को वेलेंटाइन डे के अवसर पर संस्था का एक दिवसीय ऑनलाइन साहित्य सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें अलका पांडेय व चंदेल और सुरेन्द्र हरडे ने मंच संचालन सम्भाला। प्रथम सत्र में कविता पाठ का आयोजन हुआ। जिसमें देश विदेश के करीब 80 कवियों ने वेलेण्टाइन डे पर काव्य के अलग अलग परिवेश और वादा, प्रेम पर रचनायें सुनाकर श्रोताओं को आनन्दित किया। सम्मेलन का अंतिम सत्र साहित्यकारों के सम्मान को समर्पित रहा। संस्था अध्यक्ष अलका पांडेय ने बताया कि अग्निशिखा मंच का यह 72 वाँ ऑनलाइन आयोजन था। इस समारोह की अध्यक्षता राम राय ने की। मुख्य अतिथि रहे जनार्दन शर्मा तथा विशिष्ट अतिथियों में सेवासदन प्रसाद, कुंवर वीर सिंह मार्कण्डेय, पी एस शर्मा, आशा जाकड, संतोष साहू, शिवपूजन पाण्डेय आदि विशेष रूप से पटल पर उपस्थित रहें। मंच संचालन का दायित्व दूसरे सत्र का भी डॉ अलका पाण्डेय, सुरेंद्र हरडे एवं चंदेल साहिब ने संयुक्त रूप से किया। सरस्वती वंदना शोभा रानी तिवारी और रवि शंकर कोलते ने की फिर अतिथियों के व्यक्तव्य से कार्यक्रम की शुरुआत की।
कविता पाठ करने वाले कवियों में ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी, शकुन्तला पावनी, मीना त्रिपाठी, डा. देवी दीन अविनाशी, विजेन्द्र मोहन बोकारो, डॉ ऊषा पाण्डेय, अलका पाण्डेय, चंदेल साहिब, सुरेन्द्र हरडे, शोभा रानी तिवारी, ममता तिवारी, रानी नारंग, डॉ रश्मि शुक्ला प्रयागराज, इन्द्राणी साहू"साँची", हेमा जैन इंदौर, गोवर्धन लाल बघेल छत्तीसगढ़, सुषमा मोहन पांडेय, सीतापुर उत्तर प्रदेश, रविशंकर कोलते नागपुर, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, बृज किशोरी, आनंद जैन, आशा जाकड, राम राय, वैष्णव खत्री, शेखर तिवारी, रजनी अग्रवाल, निहारिका झा खैरागढ (छ. ग.), पद्माक्षी शुक्ल पुणे, वीना अचतानी जोधपुर, सुनीता अग्रवाल इंदौर, कुमारी चन्दा देवी स्वर्णकार जबलपुर मध्यप्रदेश, गुरिन्दर गिल, कुमकुम वेद सेन, पदमा तिवारी दमोह, डाॅ. पुष्पा गुप्ता मुजफ्फरपुर बिहार, नीरजा ठाकुर, सुरेंद्र कुमार जोशी देवास (म.प्र.), डॉ अँजुल कँसल"कनुप्रिया", अंशु तिवारी पटना, शुभा शुक्ला निशा रायपुर छत्तीसगढ़, विजय कांत द्विवेदी, डॉ आशालता नायडू, लीला कृपलानी(जोधपुर), ओम प्रकाश पाण्डेय, नीलम पाण्डेय, चंद्रिका व्यास, रानी अग्रवाल, रेखा पाण्डेय, छगनराज राव "दीप", दीपा परिहार "दीप्ति", सीमा निगम रायपुर, अंजली तिवारी मिश्रा जगदलपुर छग, अनिता मंदिलवार सपना अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़, चन्दा डांगी चित्तौड़गढ़ राजस्थान, जुगल किशोर पुरोहित प्रमुख रहे। कवि कवयित्रियों ने काव्य पाठ कर प्रेम की गंगा बहा दी इससे पूरा वातावरण प्रेममय हो गया।समारोह समापन के अवसर पर संस्था की ओर से अश्विनी पाण्डेय ने सभी का आभार प्रकट किया।
बहुत अच्छा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।आदरणीया अल्काजी और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं ।
ReplyDelete