0


मुम्बई। दो बहनों के बीच प्रेम, करुणा और अटूट विश्वास पर आधारित धारावाहिक 'एक दूजे की परछाई' का टेलीकास्ट अंजन टीवी पर 22 फरवरी रात्रि 8 बजे से आरंभ हो चुका है। इस सीरियल की शूटिंग इंदौर, मध्यप्रदेश में हुई है। इसका निर्माण फिल्मिस्तान पिक्चर्स के बैनर तले निर्माता रोहित यादव ने किया है। सीरियल के डायरेक्टर श्याम कुमार यादव, राइटर मयूर पोपट, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हितेश सिंघल, आर्ट डायरेक्टर पवन यादव, को-प्रोड्यूसर आशुतोष तिवारी, निशा पवार और अजय दुबे, मार्केटिंग हेड नैयर आलम हैं। 

इस सीरियल में सोनल लांबा, अंशिका चतुर्वेदी, मोहित सोनकर, पीयूष सुहाने, कुणाल सिंह राजपूत और रामवन की प्रमुख भूमिका है।

सीरियल में दिखाया गया है कि बड़ी बहन बनी सोनल अपनी छोटी बहन अंशिका की परछाई की तरह रहती है और उसका ख्याल रखती है। दूसरी तरफ मोहित कुश्ती चैंपियन है और पूरे शहर में उसका दबदबा है लेकिन पहली नज़र में ही सोनल पर अपना दिल हार बैठता है। आगे जैसे जैसे सीरियल बढ़ती जाएगी वैसे वैसे परतें खुलती जाएगी।

Post a Comment

 
Top