मुम्बई। फ़िल्म अभिनेता और निर्माता सूरजीत सिंह राठौड़ के साथ अब एक और बड़ा ग्रूप जुड़ गया है। राठौड़ ने बताया कि मार्च महीने में हम एक साथ 5 गाने रिलीज करेंगे। जिसका निर्माण रामकिशोर जाठोलीया करेंगे जो RK Infratech company के मालिक हैं। उन्होंने आगे बताया कि हमारे साथ बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी काम करेंगे और गाने को दुबई में शूट किया जायेगा। जिसका निर्देशन हरीश क़ोटीयन करेंगे। इस प्रोजेक्ट के ज्ञानचंद देवपती सह निर्माता हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment