0

मुम्बई। सिंगर डॉ अर्पणा ओसारकर नाइनर पिछले तीस सालों से माँ पापा के पसंदीदा गानों से दर्शकों का मन मोहती आ रही हैं।

 डॉ अपर्णा, लता मंगेशकर के गाने गाती है लेकिन नक़ल नहीं करती। यह माँ सरस्वती का आशीर्वाद है, लाखो करोड़ों में से एक के भाग्य होता है, डॉ अपर्णा उनमे से एक है, कई जिंगल और सिंगल गाने गा चुकी डॉ अपर्णा को वह ख्याति नहीं मिली जिनकी वह हक़दार हैं। डॉ अपर्णा 22 मार्च 1991 से कार्यक्रम 'एक शाम माँ के नाम' करती आ रही हैं, शायद कोई इस तरह से अपनी माँ को ट्रिब्यूट देते नहीं होंगे, जिस तरह से वह दे रही है, माँ बाप के पसंदीदा गाने को अपने श्रोतागण तक पहुँचाती है। यह कार्यक्रम मिलिंद आरोलकर बाबाजी, अनीता पवार, अजय पटेल, कुमार राज के सहयोग से इस साल सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

 
Top