0

मुम्बई। वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है, हर क्षेत्र इससे प्रभावित है। हिंदी सिनेमा जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। हालांकि समय के अनुसार निर्माताओं ने सिनेमा के बदलते स्वरुप को अपनाकर खुद को संभालने का प्रयास किया है। इस कार्य में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनका भरपूर सहयोग किया है। यही वजह है कि सिनेमा जगत के निर्माताओं का रुझान ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ हुआ है। इस पर उन्हें अच्छे दर्शक भी मिल रहे हैं। समय की नजाकत और दर्शकों के रुझान को भांपते हुए एक्सपो लाइफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राजेश कुमार रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम 'जेम्स ऑफ़ एक्सपोलाइफ टैलेंट 2021' है। उनके इस टैलेंट हंट शो के लिए ऑडिशन आगामी जून में होंगे, जो मुख्यतः डांस और सिंगिंग पर आधारित होंगे। जिसका मुख्य चेहरा हरियाणा, पानीपत जिले के गन्नौर की मनीषा बनखर होंगी। वहीं शो के निर्देशक और जज राजेश कुमार स्वयं होंगे। बता दें कि अब तक राजेश कुमार हिंदी सिनेमा जगत को कई फ़िल्में दे चुके है। साथ ही कई हिट अल्बम बड़े-बड़े सितारों को लेकर बना चुके हैं जिनमें हरियाणा की शान कही जाने वाली सपना चौधरी का नाम भी शामिल है। सपना चौधरी और गन्नौर के रहने वाले सुशील मस्ताना के साथ उनका जल्द ही सिंगल अल्बम भी एक्सपोलाइफ से रिलीज़ होने वाला है।  

बता दें कि सपनों की नगरी मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले निर्माता-निर्देशक राजेश कुमार हरियाणा के कैथल जिले के हैं लेकिन अपने सपनों को पूरा करने और अपने राज्य का नाम रोशन करने के लिए 2010 में उन्होंने मुंबई का रुख किया और अपने दम पर आज उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

Post a Comment

 
Top