0

 Qaseem Haider Qaseem बायोपिक फिल्म PLEDGE TO PROTECT में बने चाय बेचने वाले 

मुंबई : क़ासिम हैदर क़ासिम Qaseem Haider Qaseem जो किसी नाम के मोहताज नहीं हैं शायरी की दुनिया में अपना एक अलग मक़ाम रखने वाले इस स्टेज के कलाकार ने हिंदी सिनेमा में काफी काम किया और गाने भी लिख कर दिए जो लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत ये कहीं देर न हो जाये टीवी सीरियल से कर चुके हैं उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे छोटे किरदार किये. इनके चाहने वालों को ये जानकर ख़ुशी होगी के फ्रीडम फाइटर Anson Thomas की बायोपिक फिल्म PLEDGE TO PROTECT जो रेड लाइट एरिया पर बनी उनकी ज़िन्दगी की सच्ची घटना है इस फिल्म में वो एक चाय वाले का किरदार प्ले करते हुए नज़र आएंगे.

 Qaseem Haider Qaseem ने बताया कि उनके लिए यह किरदार इसलिए और ज्यादा अहम है कि ये Anson Thomas की लाइफ की सच्ची घटना है जिसे डायरेक्टर Suresh Zhade ने बहुत ही ख़ूबसूरती से फिल्म में पेश किया है. फिल्म बहुत जल्द दर्शकों को देखने मिलेगी फिल्म का शूट पूरा हो चूका है और इस फिल्म में बॉलीवुड मराठी सिनेमा के बड़े कलाकारों ने भी हिस्सा लिया. इस फिल्म के डायरेक्टर Suresh Zhade हैं, फिल्म में लीड Anson Thomas करते नज़र आएंगे जिनकी ये खुद की लाइफ की एक सच्ची घटना है.

Post a Comment

 
Top